Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में काली पट्टी पहन मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, सामने आई बड़ी वजह

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में काली पट्टी पहन मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, सामने आई बड़ी वजह

IND vs AUS Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारने के बाद जब पहले फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो सभी प्लेयर्स के बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 06, 2024 12:23 IST, Updated : Dec 06, 2024 12:23 IST
Marnus Labuschagne And Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ

IND vs AUS Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का आज से एडिलेड के मैदान पर आगाज हो गया है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर जब फील्डिंग करने उतरी तो सभी की बांह पर काली पट्टी बंधी हुई थी जिसके पीछे एक बड़ी खास वजह सामने आई। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने अपने दिवंगत खिलाड़ी फिल ह्यूज की याद में काफी पट्टी बांध रखी थी, जिनका निधन शेफील्ड शील्ड के एक मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान बाउंसर गेंद लगने की वजह से हो गया था।

ह्यूज की 10वीं बरसी पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रखा था कार्यक्रम

फिल ह्यूज का जब 10 साल पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने के दौरान बाउंसर गेंद लगने की वजह निधन हो गया था तो उस समय पूरा क्रिकेट जगत सदमे में था और भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची हुई थी। ह्यूज के निधन को अब 10 साल पूरे होने के बाद उनकी बरसी के मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में ह्यूज की याद और उनके सम्मान में पहले दिन के खेल में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला किया है। ह्यूज का जब निधन हुआ था तो उन्होंने उस समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 26 टेस्ट मुकाबले खेले थे।

एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है जिसमें उन्होंने पहले सेशन का खेल खत्म होने समय तक टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। भारतीय टीम ने 82 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले सेशन में मिचेल स्टार्क ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं एक विकेट स्कॉट बोलैंड के खाते में भी आया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज का बड़ा कमाल, अपने देश के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे प्लेयर

यशस्वी जायसवाल के साथ ये क्या हो गया? बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement