IND vs AUS Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम करने के साथ जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में एकबार फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं इस मुकाबले का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 दिसंबर से खेला जाना है जो पिंक बॉल से होगा। इस मैच के परिणाम जो भी होगा उससे WTC की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच भी जीतना काफी अहम है क्योंकि यदि वह हार का सामना करती है तो उसे नंबर-1 की पोजीशन को गंवाना पड़ जाएगा।
भारत हारते ही ऑस्ट्रेलिया बन सकती नंबर-1
एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट मैच में यदि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ता है तो वह अपनी नंबर-1 की पोजीशन को गंवा देगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया फिर से टॉप पर पहुंच सकती है। अभी टीम इंडिया 61.11 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर है तो वहीं एडिलेड टेस्ट में हार से उसके 57.29 पीसीटी हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया जिसके अभी 57.69 पीसीटी हैं उसके जीत हासिल करते ही 60.71 अंक प्रतिशत हो जाएंगे और वह फिर से पहली पोजीशन को हासिल कर सकता है। हालांकि इसमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के परिणाम का असर भी देखने को मिलेगा। अफ्रीकी टीम अभी WTC प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर 59.26 पीसीटी के साथ है और यदि वह जीत हासिल करती है तो उसके 63.33 पीसीटी हो जाएंगे और वह सीधे पहले नंबर पर पहुंच सकता है, जिससे उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी।
टीम इंडिया को किसी भी हालत में दर्ज करनी होगी जीत
भारतीय टीम एक समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में लगातार नंबर-1 की पोजीशन पर अपना दबदबा बनाए हुए थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार से उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में मात देने के साथ भारतीय टीम जहां फिर से पहली पोजीशन पर पहुंच गई तो वहीं अब यदि वह इस सीरीज के बाकी बचे चार मैचों में से तीन में और जीत हासिल करती है तो सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी। हालांकि ये टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें
'बाबर होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता', पाकिस्तान को फिर मिली शर्मनाक हार, फैंस ने लिए मजे
PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे तक से नहीं जीत पा रहा पाकिस्तान, देख रहा चैंपियंस ट्रॉफी के सपने