IND vs AUS Pink Ball Test Match Pitch: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करते हुए पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को सिर्फ चार दिनों के अंदर 295 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं अब दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला पिंक बॉल से होगा जिसमें एकबार फिर से सभी को गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। डे-नाइट टेस्ट मैचों में अधिकतर तेज गेंदबाज यानी पेसर्स हावी दिखाई देते हैं। ऐसे में इस मुकाबले की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसको लेकर एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग के बयान ने भी दोनों टीमों के बल्लेबाजों के होश मुकाबले के शुरू होने से पहले ही उड़ा दिए हैं।
पिच पर देखने को मिलेगी 6 मिमी घास
एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच की पिच को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि इसमें 6 मिमी की घास छोड़ी जाएगी जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती 2 दिन काफी मदद मिलेगी। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें स्पिनर भी कमाल दिखा पाएंगे। यहां पर रात के समय बल्लेबाजी करना आसान नहीं है जिसे हम पिछले मुकाबलों में भी देख चुके हैं। घास छोड़ने के पीछे हमारा कारण पिच से गति और उछाल दोनों बेहतर देखने को मिले। हमने सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस पिच को तैयार किया है। स्पिनर्स भी पिच पर घास होने से मदद ले पाएंगे जिसमें उनकी गेंद तेजी से निकल सकती है जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं होगा। हालांकि गेंद पुरानी होने के साथ इस पिच पर बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान जरूर हो जाएगा।
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की अधिक संभावना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 6 दिसंबर को वहां पर बारिश का भी खलल देखने को मिल सकता है 88 फीसदी बारिश की संभावना को जताया गया है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहेगी क्योंकि जो भी टीम इसे जीतेगी वह पिच और हालात को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। बता दें कि पिछली बार जब भारत ने एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से मुकाबला खेला था तो वह तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था जिसमें टीम इंडिया की दूसरी पारी सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान टीम ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जगह
IND vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत लगातार तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन