IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन स्कॉट बोलैंड ने नया इतिहास रच दिया। स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे। दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 76 रन देकर 10 विकेट झटके। यह सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले ग्लेन मैक्ग्रा ने साल 2000 में 103 रन देकर 10 विकेट इसी वेन्यू पर झटके थे। यानी कि 25 सालों के बाद मैक्ग्रा के इस रिकॉर्ड को किसी गेंदबाज ने तोड़ा है।
पैट कमिंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बोलैंड ने जहां 6 विकेट लेकर इतिहास रचा तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 3 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। पैट कमिंस ने 3 विकेट की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC में बड़ा कारनामा कर दिया। पैट कमिंस ने वो कारनामा कर दिखाया जो जसप्रीत बुमराह ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी गेंदबाज अभी तक नहीं कर सका था।
पैट कमिंस ने भारत की दूसरी पारी के दौरान ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया और इस तरह WTC के इतिहास में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। वह WTC के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने 47वें टेस्ट मैच की 88 पारियों में ये बड़ा मुकाम हासिल किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में नाथन लियोन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और वह अगले महीने श्रीलंका दौरे पर अपने 200 विकेट पूरे कर सकते हैं। लियोन के नाम WTC इतिहास में 196 विकेट हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- पैट कमिंस- 200
- नाथन लियोन- 196
- रविचंद्रन अश्विन- 195
- मिचेल स्टार्क- 165 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रन का टारगेट
सिडनी टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया जिससे मेजबान टीम को 162 रन का लक्ष्य मिला। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।