बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफा का जब पिछले महीने आगाज हुआ था तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया सीरीज साल खत्म होते-होते 1-2 से पिछड़ जाएगी। पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया का आगाज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार रहा। टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन फिर भारतीय टीम जीत की पटरी से उतर गई। एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को गाबा टेस्ट में ड्रॉ का सामना करना पड़ा औ अब भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक मैदान पर महत्वपूर्ण बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 184 रन से गंवा दिया। ऐसे में अब टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और फिर अगले साल शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम जब श्रीलंका का दौरा करेगी तो वहां उसकी हार और सीरीज के 0-0 से ड्रॉ की उम्मीद करनी होगी।
भारत पर मंडराया बड़ा खतरा
भारतीय टीम को अगर लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सिडनी टेस्ट किसी भी सूरत में अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखना होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शानदार फॉर्म को देखने हुए ऐसा होता कम ही नजर आ रहा है। पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियन टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी टेस्ट जीतती है तो वह लगभग 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब होगी। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।
चौथे बड़े खिताब पर नजरें
पैट कमिंस ने बतौर कप्तान पिछले 2 साल में शानदार प्रदर्शन किया है। जून 2023 के बाद से वह लगातार खिताब जीतते नजर आ रहे हैं। कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने जून 2023 में फाइनल में भारत को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था और फिर अगले महीने एशेज सीरीज को बरकार रखने में सफल रही थी। इसके बाद नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। तब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी थी। और अब कमिंस के पास पहली बार अपनी कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जीतने का शानदार मौका होगा।