भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेल जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में दूसरे दिन मेजबान टीम की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। दूसरे दिन मार्नश लाबुशेन और नाथन मैक्सविनी पहले दिन के स्कोर 86/1 से आगे खेलना शुरू किया। मैक्सविनी भले ही 39 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन मार्नश लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ही दम लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले सेशन में अपनी पहली पारी में स्कोर को चार विकेट पर 191 रन तक पहुंचा कर भारत पर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद ट्रेविस हेड की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक आठ विकेट पर 332 रन बनाकर भारत पर 152 रन की बड़ी बढ़त कायम कर ली।
हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत
दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ शानदार चौके से खाता खोलने वाले हेड ने 111 गेंद में टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। उन्हें 76 रन के स्कोर पर हालांकि अश्विन की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच टपकाकर जीवनदान भी दिया। इसका फायदा उठाते हुए हेड ने 140 रनों की पारी खेली जिसमें 17 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। हेड मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने यॉर्कर पर उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 157 रनों की लीड पहली ही पारी में भारत पर हासिल करने में कामयाब रही।
भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं
ऑस्ट्रेलिया की ये लीड भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है क्योंकि इस मैच से पहले खेले गए 22 डे-नाइट टेस्ट मैच में बहुत ही कम बार ऐसा देखने को मिला है जब कोई टीम पहली पारी में पिछड़ने के बाद जीतने में सफल रही हो। अब तक खेले गए 22 डे-नाइट टेस्ट मैच में सिर्फ 2 बार ही ऐसा हुआ है जब कोई टीम पहली पारी में लीड हासिल करने के बाद हारी हो। यानी यहां से भारत के लिए जीत काफी मुश्किल नजर आ रही है।
आखिरी बार 4 साल पहले ऐसा देखने को मिला था जब ऑस्ट्रेलिया 2020 में खेले गए एडिलेड टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) में भारत के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवाने के बावजूद जीत गई थी। वहीं, साल 2018 में वेस्टइंडीज को डे-नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा था।
केवल दो बार ही टीमें पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद डे नाइट टेस्ट जीतने में सफल हुई हैं
- 50 रन- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन 2018
- 53 रन- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड 2020