Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्क्वॉड में इन 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्क्वॉड में इन 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा चुका है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Feb 23, 2023 6:58 IST, Updated : Feb 23, 2023 6:59 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ने वाली है। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। अब इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी ऐलान किया गया है।

16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो चोट के चलते लंबे समय के लिए बाहर थे। घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन की इस सीरीज के लिए टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच छोड़ घर लौटे डेविड वॉर्नर का नाम भी टीम में शामिल है।

स्टार खिलाड़ियों से सजी है टीम

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है। कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे तगड़े बल्लेबाज भी शामिल हैं।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement