IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। जिसमें से एक खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी हैं। नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में पहले ही डेब्यू कर लिया था। यह उनका टेस्ट डेब्यू है। उन्हें भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने डेब्यू कैप दिया है।
टीम इंडिया को होगा फायदा
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टीम इंडिया ज्यादा तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया के कप्तान ने प्लेइंग 11 में शामिल किया है। नीतीश कुमार रेड्डी के लिए यह बेहद खास पल रहा। भारत के लिए बहुत कम खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल स्थितियों में डेब्यू करने का मौका मिला है। उनके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी डेब्यू करने का मौका दिया गया है।
कैसा रहा है रेड्डी का करियर
नीतिश कुमार रेड्डी के करियर पर एक नजर डालें तो, उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 779 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 159 रनों का रहा है। वहीं उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है। नीतिश रेड्डी ने 23 मैचों की 42 पारियों में 56 विकेट झटके हैं। उनका औसत गेंद से 26.98 का रहा है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनसे टेस्ट में भी कुछ ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें
पिता ने भारत के लिए ठोके 2 तिहरे शतक, अब बेटे ने 34 चौके और 2 छक्के से दोहरा शतक ठोक मचा दी सनसनी
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान, भारत के खिलाफ ये टीम खेलेगी मैच