Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पर्थ में हुआ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, धाकड़ तेज गेंदबाज को पहली बार मिला प्लेइंग-11 में मौका

IND vs AUS: पर्थ में हुआ 3 खिलाड़ियों का डेब्यू, धाकड़ तेज गेंदबाज को पहली बार मिला प्लेइंग-11 में मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 22, 2024 9:25 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत और ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी 22 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से आज 2 खिलाड़ियों डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया की ओर से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल गया है।  ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी एक डेब्यू होने जा रहा है। सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। 

पर्थ के ऑप्टस की पिच को देखते हुए टीम इंडिया ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया। ऐसे में 22 साल के हर्षित राणा के डेब्यू का लंबा इंतजार आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में जाकर खत्म हुआ। राणा पिछले कई महीनों से टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं लेकिन उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था।

IPL 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हर्षित राणा को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में उन्हें डेब्यू कैप मिल गई है। IPL 2024 में हर्षित राणा ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम KKR को खिताब जिताने में अहम रोल अदा किया था। अब उनकी कोशिश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करने की होगी। 

शुभमन गिल पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है। WACA में मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन उन्हें बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। यही वजह है कि गिल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया। गिल की जगह देवदत्त पड़िक्कल को सीधे प्लेइंग-11 में जगह दी गई। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement