IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 150 रन बनाए। जिसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जिसके कारण भारतीय टीम को 46 रनों की लीड मिल गई। हालांकि टीम इंडिया अपने इस लीड को और भी बड़ी बना सकती थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने ऐसा होने से रोका।
मिचेल स्टार्क का कमाल
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने बल्ले से भी कमाल कर डाला। दरअसल टीम इंडिया ने 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वह बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के अंदर ही रोक लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 100+ रन बनाए।
स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी
स्टार्क इस पूरे मैच में 100 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। पहली पारी में भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया था, वहीं दूसरी पारी में स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए हेजलवुड के साथ मिलकर 110 गेंदों पर अहम 25 रन जोड़े और टीम के ट्रेल को काफी हद तक कम किया। स्टार्क को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब स्टार्क ने भारत के लिए खिलाफ 100+ गेंदों का सामना किया। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में भारत के खिलाफ 144 गेंदों पर सामना किया था।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: शर्मनाक ऑस्ट्रेलिया, भारत की आजादी के 77 सालों में पहली बार हुआ ये बड़ा करिश्मा