Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मेलबर्न से भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, क्या तीसरे दिन मौसम रहेगा मेहरबान?

IND vs AUS: मेलबर्न से भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, क्या तीसरे दिन मौसम रहेगा मेहरबान?

मेलबर्न में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में चौथे दिन बारिश की आशंका जताई जा रही है। भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 27, 2024 21:34 IST, Updated : Dec 27, 2024 21:34 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

IND vs AUS, 4th Test Match in Melbourne: पर्थ टेस्ट में जब टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज किया था तो किसी ने भी कल्पना नहीं कि होगी कि 3 टेस्ट मैच होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर होंगी। अब सीरीज का नतीजा आखिरी के दोनों टेस्ट मैच पर टिका है। मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हो चुका हैं, जिसमें पहले दिन का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 474 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारत के 5 अहम बल्लेबाजों को 160 रन के भीतर आउट करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में 3 दिन का खेल बाकी है और भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब सभी की निगाहें तीसरे दिन के खेल पर लगी हैं। पहले सेशन में पंत और जडेजा की बल्लेबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस बीच टीम इंडिया के लिए मेलबर्न से अच्छी खबर है। तीसरे दिन मेलबर्न में मौसम खराब हो सकता है जिससे टीम इंडिया को कुछ मदद मिलने की संभावना बन सकती है। 

तीसरा दिन होगा अहम 

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीजी टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की संभावना है। तीसरे दिन का खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा जिसके दूसरे भाग में बारिश की आशंका जताई गई है। एक्यूवेदर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश की केवल 2% संभावना है, जो दोपहर 2 बजे 49% हो जाएगी। दोपहर 3 बजे बारिश होने की संभावना 57% है जिसके बाद शाम 4 बजे और शाम 5 बजे क्रमशः 52% और 49% बारिश की संभावना है। अगर तीसरे दिन का दूसरा भाग बारिश से बाधित होता है, तो भी ड्रॉ की संभावना बहुत कम है लेकिन भारतीय टीम को हार को टालने की योजना बनाने का थोड़ा समय मिल सकता है ताकि मैच को ड्रॉ के करीब तक ले जाया जा सके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement