IND vs AUS, 4th Test Match in Melbourne: पर्थ टेस्ट में जब टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज किया था तो किसी ने भी कल्पना नहीं कि होगी कि 3 टेस्ट मैच होने के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर होंगी। अब सीरीज का नतीजा आखिरी के दोनों टेस्ट मैच पर टिका है। मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हो चुका हैं, जिसमें पहले दिन का खेल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 474 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारत के 5 अहम बल्लेबाजों को 160 रन के भीतर आउट करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अब बॉक्सिंग डे टेस्ट में 3 दिन का खेल बाकी है और भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब सभी की निगाहें तीसरे दिन के खेल पर लगी हैं। पहले सेशन में पंत और जडेजा की बल्लेबाजी पर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस बीच टीम इंडिया के लिए मेलबर्न से अच्छी खबर है। तीसरे दिन मेलबर्न में मौसम खराब हो सकता है जिससे टीम इंडिया को कुछ मदद मिलने की संभावना बन सकती है।
तीसरा दिन होगा अहम
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीजी टेस्ट के तीसरे दिन बारिश की संभावना है। तीसरे दिन का खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा जिसके दूसरे भाग में बारिश की आशंका जताई गई है। एक्यूवेदर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश की केवल 2% संभावना है, जो दोपहर 2 बजे 49% हो जाएगी। दोपहर 3 बजे बारिश होने की संभावना 57% है जिसके बाद शाम 4 बजे और शाम 5 बजे क्रमशः 52% और 49% बारिश की संभावना है। अगर तीसरे दिन का दूसरा भाग बारिश से बाधित होता है, तो भी ड्रॉ की संभावना बहुत कम है लेकिन भारतीय टीम को हार को टालने की योजना बनाने का थोड़ा समय मिल सकता है ताकि मैच को ड्रॉ के करीब तक ले जाया जा सके।