IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज किया। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बिलकुल भी खुलकर नहीं खेलने दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि भारत ने 295 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि भारतीय गेंदबाज अपनी इस लय को एडिलेड में बरकरार नहीं रख सके जिसका खामियाजा टीम इंडिया को 10 विकेट से बहुत बुरी हार के रुप में चुकाना पड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करने में सफल रही। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमें के पास तीसरे टेस्ट मैच के जरिए लीड हासिल करने का शानदार मौका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में तेज गेंदबाजों पर सभी की नजरें लगी होंगी क्योंकि गाबा की पिच जबरदस्त उछाल और पेस के लिए जानी जाती है। इस बीच भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर की ओर से बड़ी सलाह मिली है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाजों को बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया जाए?
भारत को मिला हेडन का साथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के लिए चौथे, पांचवें स्टंप लाइन को निशाना बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले नेचुरल बाउंस का फायदा उठाएं। हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि भारत को जब भी गेंदबाजी का मौका मिलेगा, तो उन्हें चौथे और पांचवें स्टंप की लाइन पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहना होगा। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपनी उछाल का इस्तेमाल करने की जरूरत है।
हेडन ने कहा कि ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए यह अहम चीज है। टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है। ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि गाबा में भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट के एक दिन में बल्लेबाजी करनी चाहिए। एक दिन से कम स्वीकार नहीं है। 350 का स्कोर दिमाग में होना चाहिए। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS, 3rd Test: गाबा की पिच से उठ गया पर्दा, बल्लेबाजों की आएगी शामत
जसप्रीत बुमराह को पछाड़ हारिस रऊफ ने ICC के इस बड़े अवॉर्ड पर किया कब्जा