Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, भारत के लिए आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया ऐसा

IND vs AUS: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, भारत के लिए आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया ऐसा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में केएल राहुल ने अब तक काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। सीरीज के चौथे मुकाबले में उनके पास एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 21, 2024 19:08 IST, Updated : Dec 21, 2024 20:13 IST
KL Rahul
Image Source : GETTY केएल राहुल

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था। इसके बाद दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता, वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा है। ऐसे में टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में कमबैक करना चाहेगी। इस पूरी सीरीज के दौरान केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय फैंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। इसी बीच केएल राहुल ने महारिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब आ गए हैं। आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया है।

केएल बना सकते हैं महारिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले को बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाएगा। दरअसल क्रिसमस के अगले दिन खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जानते हैं। भारत ने अब तक कई बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला है। जहां केएल राहुल ने दो बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा है। केएल राहुल अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में शतक जड़ देते हैं तो, उनके नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में कुल तीन शतक हो जाएंगे और वह टीम इंडिया के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी अजिंक्य रहाणे और सचिन तेंदुलकर ने भी दो बॉक्सिंग डे टेस्ट शतक जड़ा है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज

  • 2 - सचिन तेंदुलकर 
  • 2 - अजिंक्य रहाणे 
  • 2 - केएल राहुल 
  • 1 - डी वेंगसरकर 
  • 1 - कपिल देव 
  • 1 - मोहम्मद अजहरुद्दीन 
  • 1 - वीरेंद्र सहवाग 
  • 1 - विराट कोहली 
  • 1 - चेतेश्वर पुजारा

इस सीरीज में कैसा रहा है केएल का प्रदर्शन

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। केएल राहुल उस मुकाबले में अपने शतक से सिर्फ 16 रन पीछे रह गए थे। ऐसे में फैंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक शतक की उम्मीद है। केएल राहुल ने अलावा अन्य किसी भी बल्लेबाज ने इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं किया है।  

यह भी पढ़ें

डेब्यू से पहले ही 19 साल के खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बनाया खास प्लान, खुद किया खुलासा

IPL से पहले ही मुंबई इंडियंस के 18 साल के खिलाड़ी ने रचा महाकीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement