IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच का आज यानी 3 जनवरी से आगाज हो गया। सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर बड़े सवाल खड़े होने लगे। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर खबरें चली कि रोहित को 5वें टेस्ट से ड्रॉप किया जा रहा है लेकिन टॉस के समय बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद को टेस्ट से आराम दिया है।
रोहित की कप्तानी पर बोले बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछला मैच काफी रोमांचक था। उम्मीद है कि हम अच्छा खेलेंगे। ऐसा लगता है कि मैदान पर थोड़ी घास है। ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत ज्यादा दिक्कतें हैं। जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा एक अच्छी बल्लेबाजी पिच होती है।
बुमराह ने आगे कहा कि हमारे कप्तान ने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व कौशल दिखाया है। इससे पता चलता है कि इस टीम में बहुत एकता है। कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे। टीम में दो बदलाव हैं। रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और आकाश दीप चोटिल हैं, इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।