Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का शानदार आगाज हुआ है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने गेंद से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 3 बड़े बल्लेबाजों को 20 रन के भीतर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 22, 2024 14:11 IST, Updated : Nov 22, 2024 14:28 IST
Jasprit bumrah
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी और ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। इस तरह पर्थ में  पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने चाय ब्रेक तक भारत को पहली पारी में महज 150 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने उछालभरी हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया 150 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने 4 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले।

बुमराह ने गेंद से ढाया कहर

भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज भी बेहद खराब रहा। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नेथन मैकस्वीनी तीसरे ही ओवर में बुमराह का शिकार बन गए। इसके बाद बुमराह 7वें ओवर में अपना चौथा ओवर डालने जिसमें उन्होंने खेल ही पलट दिया। इस ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथी गेंद पर पहले उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद फेंकी जो पड़ने के बाद एंगल से अंदर आने की बजाय बाहर निकली। इस गेंद को उस्मान ख्वाजा समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को चूमते हुए दूसरी स्लिप में खड़े कोहली के हाथों में चली गई।

स्मिथ हुए गोल्डन डक का शिकार

ऑस्ट्रेलियन टीम अभी ख्वाजा के विकेट के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी कि बुमराह ने नए बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर आए दिग्गज स्टीव स्मिथ को उनकी पहली ही गेंद पर आउट कर तहलका मचा दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गया। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने नया कीर्तिमान रच दिया। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिसने स्टीव स्मिथ को टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट करने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम दर्ज थी। स्टेन ने साल 2014 में ये बड़ा कारनामा किया था। स्टेन के इस खास क्लब में अब बुमराह का नाम भी शामिल हो गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail