Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS Pitch Report: नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? इन गेंदबाजों की होने जा रही है चांदी

IND vs AUS Pitch Report: नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? इन गेंदबाजों की होने जा रही है चांदी

IND vs AUS Nagpur Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से होगा। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: February 08, 2023 11:19 IST
.- India TV Hindi
Image Source : TWITTER, GETTY IMAGES नागपुर में लाल मिट्टी की पिच का इस्तेमाल होता है

IND vs AUS Nagpur Pitch Report: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 9 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) की पिच को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं। इस मैदान की सतह को लेकर कई अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। इससे पहले यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं और भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहली बार इस मैदान पर भिड़ेंगी। 2017 में यहां आखिरी टेस्ट खेला गया था जिसमें भारत का सामना श्रीलंका से हुआ था और विराट कोहली ने डबल सेंचुरी लगाई थी।

अब सभी की नजरें टिकी हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले पर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट 9 फरवरी से होगी। नागपुर में पहली बार दोनों टीमें टेस्ट मैच खेलेंगी। भारत ने इससे पहले यहां 6 में से 4 मैच जीते हैं और 1 मैच ड्रॉ हुआ है व एक मैच बेनतीजा रहा है। यहां की पिच पर अमूमन लाल मिट्टी का इस्तेमाल होता है। लाल मिट्टी की सतह पर बाउंस अधिक देखने को मिलता है। उस लिहाज से तेज गेंदबाज भी इसका फायदा उठा सकते हैं। अब विस्तार से जानते हैं इस पिच का मिजाज।

.

Image Source : TWITTER
स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद पिच का जायजा लिया

कैसी होगी नागपुर की पिच?

आमतौर पर नागपुर में लाल मिट्टी की पिच बनाई जाती है। इस पर तेज गेंदबाजों को अत्यधिक उछाल के साथ शुरुआती वक्त में मदद भी मिलती है। ऐसी उछाल भरी पिचों पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनर काफी कारगर साबित हो सकते हैं। वहीं बल्लेबाजों को भी उछाल भरी पिचों पर रन बनाने में खास दिक्कत नहीं होती है। नागपुर की आउटफील्ड भी तेज है जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। फिर जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ता है नागपुर की पिच स्लो हो जाती है। फिर स्पिनर्स और स्लो गेंदबाजों के लिए इससे मदद बढ़ जाती है। कुल मिलाकर यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छा मौका रहता है। ऐसे में एक शानदार टेस्ट आने वाले दिनों में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच देखने को मिल सकता है।

नागपुर पिच से जुड़े खास आंकड़े

नागपुर में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम भी यहां दो मैच जीती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 345 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां 418 रहता है। अगर तीसरी पारी की बात करें तो औसत स्कोर 261 है, जबकि चौथी पारी में यहां औसतन सिर्फ 209 रन बनते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर है 610/6 (176.1 ओवर)। यह स्कोर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था। इस मैदान पर विराट कोहली ने 4 पारियों में 354 रन बनाए हैं और वीरेंद्र सहवाग के बाद वह भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें:-

IND vs AUS: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड, टॉप-5 में होगी दोनों की एंट्री!

IND vs AUS: नागपुर पिच की पहली तस्वीर आई सामने, स्टीव स्मिथ को सताने लगा यह डर

IND vs AUS: नागपुर में कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, अब टेस्ट में भी चलेगा रन मशीन का जादू!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement