Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: एक ही दिन टीम इंडिया के 2 मुकाबले, नोट कीजिए टाइम और डेट नहीं तो छूट जाएंगे मैच

IND vs AUS: एक ही दिन टीम इंडिया के 2 मुकाबले, नोट कीजिए टाइम और डेट नहीं तो छूट जाएंगे मैच

भारत की महिला और पुरुष ​क्रिकेट टीम अगले महीने एक ही दिन मैदान पर उतरेगी। हालांकि दोनों मैच का टाइम अलग-अलग है, इसलिए फैंस दोनों ही मुकाबलो का लुत्फ उठा पाएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 28, 2024 13:58 IST, Updated : Nov 28, 2024 14:00 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया 295 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सबसे बड़ी हार का दर्द दे दिया। अब टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। यहां टीम इंडिया की नजरें अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। दिलचस्प बात ये है कि जब टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही होगी तो उसी दिन भारत की एक दूसरी टीम भी ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम से मोर्चा लेती नजर आएगी। ऐसे में जरूरी है कि आपको मैच का टाइम पता हो, नहीं तो हो सकता है कि आपसे मैच मिस हो जाए।

एक ही दिन टीम इंडिया के 2 मुकाबले 

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस दौरे पर महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। ऐसे में दिसंबर महीने का दूसरा संडे सुपर संडे होने जा रहा है। बता दें, टीम इंडिया जब डे-नाइट मैच (6-10 दिसंबर) में तीसरे दिन यानी 8 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेलने उतरेगी तो उसी दिन महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के घर में दूसरे वनडे मैच में कंगारू टीम से दो-दो हाथ करती नजर आएगी। यानी संडे के दिन फैंस पूरी तरह से बिजी रहने वाले हैं। 

ऐसी है दोनों मैचों की टाइमिंग

अब बात कर लेते हैं दोनों टीमों के मैचों की टाइमिंग की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच दूसरे वनडे का आगाज भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर होगा। इसका मतलब है कि फैंस को इन दोनों मैचों का लुत्फ उठाने के लिए सुबह काफी जल्दी उठना होगा। इसके अलावा फैंस को चैनल बदल-बदलकर दोनों मैचों पर नजरें गड़ाए रखनी होगी कि क्योंकि दोनों मैच की टाइमिंग लगभग समान है। वनडे मैच टेस्ट से साढ़े 4 घंटे पहले शुरू होगा लेकिन 9 बजे के बाद दोनों मैच साथ-साथ चलेंगे।

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: इसी महीने भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, यहां खेला जाएगा महामुकाबला

NZ vs ENG: एक ही नाम के 2 खिलाड़ी, जन्मदिन और जन्मस्थान भी एक; न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का आया बुलावा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement