Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई एक और खुशखबरी, बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई एक और खुशखबरी, बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा

IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। वह पहले टेस्ट मैच के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। रोहित शर्मा हाल ही में पिता बने हैं, जिसके कारण वह पहले टेस्ट मैच नहीं खेल सके।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 24, 2024 7:10 IST, Updated : Nov 24, 2024 7:10 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट किया और इस मुकाबले में 46 रनों की लीड हासिल कर ली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। जिसके कारण उनके पास 218 रनों की लीड है। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी

पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच को खत्म होने में अभी काफी समय है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। रोहित की पत्नी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। जिसके कारण रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी बुमराह कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा शनिवार की रात ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं। ऐसे में वह पर्थ टेस्ट के बीच ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। उनके आ जाने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और भी मजबूत हो जाएगी। रोहित शर्मा मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं। रोहित को एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी आईं थी। उन्होंने रोहित को रवाना करने से पहले गले लगाया।

रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी टेंशन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल लेंगे, लेकिन रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी टेंशन इस बात की रहेगी कि वह केएल राहुल को किस पोजीशन पर खेलने के लिए भेजेंगे। दरअसल उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए ओपन किया और बतौर ओपनर उन्होंने पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में सवाल यह है कि काफी लंबे समय से बाद फॉर्म में लौटे केएल राहुल का पोजीशन बदलना एक सही फैसला होगा।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत ने 'अनोखा शतक' जड़कर रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर

IPL 2025 Mega Auction: सबसे पहले इन प्लेयर्स पर लगेगी बोली, जानें समय से लेकर लाइव तक की जानकारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement