Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: भारत की तेज गेंदबाजी बनाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी, जानें कौन किस पर भारी

IND vs AUS: भारत की तेज गेंदबाजी बनाम ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी, जानें कौन किस पर भारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन 22 नवंबर को किया जाना है। पर्थ का वेन्यू तेज गेंदबाजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Nov 18, 2024 10:26 IST, Updated : Nov 18, 2024 10:26 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज कम से कम 4-0 से अपने नाम करना होगा। भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो, तेज गेंदबाजों को कमाल का प्रदर्शन करना होगा। भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए छह तेज गेंदबाजों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम में पांच तेज गेंदबाज है। ऐसे में आइए सीरीज शुरू होने से पहले दोनों टीमों के तेज गेंदबाजी पर एक नजर डालते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तेज गेंदबाजी)

दोनों टीमों में ऐसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं जो अपने दमपर मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले टीम इंडिया के पास अनुभव की कमी नजर आ रही है। टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी यूनिट में एक ओर जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश राणा और हर्षित राणा का नाम शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में जोस हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और मिचेल मार्श मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में मौजूद हैं। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के अनुभव में आसाम-जमीन का फर्क है।

किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के सभी छह गेंदबाजों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 265 विकेट झटके हैं। हालांकि दो गेंदबाजों ने डेब्यू तक नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सभी तेज गेंदबाजों के विकेट को मिलाए तो, 983 विकेट होते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोस हेजलवुड ने 273 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 358 विकेट, पैट कमिंस ने 269 विकेट, स्कॉट बोलैंड ने 35 विकेट और मिचेल मार्श ने 48 विकेट टेस्ट क्रिकेट में झटका है। वहीं भारत की ओर से सबसे ज्यादा अनुभव जसप्रीत बुमराह के पास है जिन्होंने 77 पारियों में 173 विकेट झटके हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान) (पहले टेस्ट से बाहर), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.

रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भरोसा, ऐसे बन सकते हैं जीत का कारण

SL vs NZ: श्रीलंकाई टीम का दमदार खेल जारी, अब न्यूजीलैंड को हराया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement