Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच जीतने के लिए करना होगा ये काम, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

मैच जीतने के लिए करना होगा ये काम, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

India vs Australia ICC World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 19, 2023 14:12 IST, Updated : Nov 19, 2023 14:12 IST
IND vs AUS
Image Source : PTI IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। 

रोहित ने कही ये बात 

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी ही करता। पिच अच्छी लग रही है। यह बड़ा गेम है। यह आश्चर्यजनक होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं। फैंस बड़ी संख्या में आते हैं। क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका। हमें अच्छा करना है और शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है? हमें अच्छा खेलने और रिजल्ट हासिल करने की जरूरत है। आपको मैदान पर सही फैसले लेने होंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हम सेम टीम से खेल रहे हैं। 

पैट कमिंस ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। सूखा विकेट लग रहा है। ओस एक अहम फैक्टर है। इसलिए बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई थी। लेकिन उसके बाद से वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है। यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है। हमने इन लोगों के साथ बहुत खेला है। प्लेइंग इलेवन सेमीफाइनल जैसी ही होगी। 

भारत ने इस एडिशन नहीं हारा एक भी मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जरूर शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन बाद में टीम में लय पकड़ ली। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार और भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। 

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें: 

Playing 11 में इन 4 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल! एक की बीच वर्ल्ड कप में हुई थी एंट्री

फाइनल में पहले 10 ओवर तय करेंगे मैच का रुख, पावरप्ले में जानें कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement