IND vs AUS Gabba Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच का आगाज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को जहां अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करने के साथ जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए सीरीज का ये तीसरा मुकाबला काफी अहम हो गया है। वहीं रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान गाबा टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद एक ऐसा फैसला लिया जो इससे पहले भारतीय क्रिकेट में 10 साल पहले देखने को मिला था।
विदेशी टेस्ट में 10 साल बाद किसी भारतीय कप्तान ने लिया ये फैसला
विदेशी सरजमीं पर जब भी भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने जाती है तो उसमें टॉस की भी एक बड़ी भूमिका होती है। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में घर पर या बाहर दोनों ही जगह अधिकतर बार टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, लेकिन ब्रिस्बेन में ओवरकास्ट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसी के साथ रोहित 10 साल बाद पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने घर से बाहर किसी टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है। इससे पहले साल 2014 में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के दौरे पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंग्टन के मैदान पर खेला था को उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। वहीं वह मुकाबला जहां ड्रॉ पर खत्म हुआ था तो विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी भी देखने को मिली थी।
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में किए 2 बड़े बदलाव
गाबा टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तो वहीं दूसरी तरफ प्लेइंग 11 में भी 2 बड़े बदलाव देखने को मिले। शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया गया है तो वहीं हर्षित राणा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। ब्रिस्बेन में पहले दिन के खेल में बारिश का भी लगातार खलल देखने को मिल रहा है, जिसमें पहले सेशन में ही 2 बार खेल को तेज बारिश की वजह से रोकना पड़ा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने पूरा किया अनोखा 'शतक', ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय; जानिए पहला कौन
बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे