Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पहले टी20 में दिनेश कार्तिक इन, ऋषभ पंत आउट; सोशल मीडिया पर फैंस का जश्न शुरू

IND vs AUS: पहले टी20 में दिनेश कार्तिक इन, ऋषभ पंत आउट; सोशल मीडिया पर फैंस का जश्न शुरू

IND vs AUS Dinesh Karthik In Rishabh Pant Out: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा गया है जबकि दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Sep 20, 2022 19:11 IST, Updated : Sep 20, 2022 19:11 IST
Dinesh Karthik and Rishabh Pant
Image Source : GETTY Dinesh Karthik and Rishabh Pant

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कटा ऋषभ पंत का पत्ता
  • मोहाली में पहले मैच में दिनेश कार्तिक को मिला प्लेइंग इलेवन में मौका
  • दिनेश कार्तिक के टीम में शामिल होने से सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी

IND vs AUS Dinesh Karthik In Rishabh Pant Out: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी सूचना दी जिससे फैंस को काफी सुकून मिला होगा। रोहित की इस सूचना से ये भी अहसास हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और थिंक टैंक ने अपनी सोच में काफी बदलाव किया है। इसे एशिया कप में भारतीय टीम की खराब विदाई से मिली ठेस का असर कहिए या क्रिकेट क्रेजी देश का प्रेशर, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा बदलाव कर दिया जिसका सोशल मीडिया पर जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है।

पंत आउट, DK इन

मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मैच में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। खास बात ये कि उन्हें ये जगह ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद दिया गया है। एशिया कप में दो मैच के बाद दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करके पंत को टीम का हिस्सा बनाया गया था। इसकी वजह टीम की लेफ्ट – राइट कॉन्बिनेशन को संतुलित करने को बताया गया था। लेकिन इस चेंज के बाद सुपर फोर राउंड में भारतीय टीम को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा। पहले आर्च राइवल्स पाकिस्तान ने हराया, बाद में श्रीलंका से शिकस्त मिली, नतीजतन भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस हार के लिए पंत को भी दोषी माना गया क्योंकि इन दो मैच में उन्होंने 17 और 14 रन की पारियां खेली।  इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टीम मैनेजमेंट ने लेफ्ट - राइट कॉम्बिनेशन की अपनी सोच को ठंडे बस्ते में डालकर पंत को बाहर रखा और फिनिशर के तौर पर बड़ा कद बना चुके दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement