WTC Final 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को WTC 2023 का फाइनल जीतने के लिए 444 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने अभी तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जमे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से फैंस को बड़ी उम्मीदें होंगी।
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 444 रनों का टारगेट
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को आउट किया। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के खाते में 2-2 विकेट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा एलेक्स कैरी ने बनाए। उन्होंने 66 रनों की पारी खेली।
भारत ने की शानदार शुरुआत
भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाए। लेकिन गिल 18 रन के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 27 रनों का ही योगदान दे पाए। भारत के लिए विराट कोहली 44 रन, अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
IND vs AUS WTC Final Day 4: यहां क्लिक करें और देखें स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की Playing 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड।