Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये घातक बल्लेबाज

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के एक स्टार बल्लेबाज को बीच टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: February 18, 2023 10:41 IST
IND vs AUS, David Warner- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। दिन शुरू होने से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कनकशन (सिर की चोट) के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इस मैच की पहली पारी में शॉर्ट गेंदों की बौछार के दौरान वॉर्नर के सिर में चोट लग गई थी। वॉर्नर ने मैच की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर देंने के बाद मैच की दूसरी पारी में वह अपने साथियों के साथ मैदान पर नहीं उतरे थे। इस मैच के बाकी बचे चार दिनों के लिए मैथ्यू रेनशॉ को टीम में शामिल किया गया है।

शांत रहा है वॉर्नर का बल्ला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब खेले गए मैच में वॉर्नर का बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा है। वॉर्नर सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में सिर्फ 10 ही बना सके थे। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्नर ने सिर्फ 15 रन बनाए। उनकी जगह टीम में आए मैथ्यू रेनशॉ भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर ट्रेविस हेड को टीम में लाया गया था। मैथ्यू रेनशॉ सीरीज के पहले मैच में 0 और 2 रन ही बना सके थे। इंजरी से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के रूप में कोई विकल्प मौजूद न होने के कारण उन्हें रेनशॉ को टीम में शामिल करना पड़ा।

अब तक कैसा रहा है दूसरे टेस्ट का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के दूसरे मैच में कंगारू टीम के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार, वहीं आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिया था।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंडकॉम ने अर्धशतक लगाया था। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। वहीं खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया पास बढ़त लेने का अच्छा मौका है।

यह भी पढ़े-

IND vs AUS 2nd Test Day 2

WTC फाइनल से पहले इस टीम ने बदल डाला अपना कप्तान, अचानक से लिया गया बड़ा फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement