IND vs AUS 3rd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच को टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने वापसी करने के साथ 10 विकेट से जीत दर्ज की और 1-1 से सीरीज को बराबर कर दिया है। इससे टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में सीधे पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा जिसमें अब उसे इस सीरीज को 4-1 से या फिर 3-1 से अपने नाम करने की कोशिश करनी होगी, लेकिन ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में इसमें एक बड़ा खलल बारिश का देखने को मिल रहा है, जिससे टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका लग सकता है।
पहले दिन बादलों का दिख सकता मैदान पर जमावड़ा
ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले दिन यानी 14 दिसंबर के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार उस दिन तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, वहीं उस दिन 95 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा मैदान पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तेज बारिश होने की 53 फीसदी तक संभावना है। ऐसे में पहले दिन के खेल में बारिश से खलल पड़ने की पूरी उम्मीद जताई गई है। वहीं दूसरे दिन के खेल के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में जहां 85 फीसदी तक बादलों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बारिश होने की संभावना 50 फीसदी से कम जरूर है। हालांकि इसके बाद अगले तीन बारिश होने के चांस में कमी जरूर देखने को मिलेगी।
तेज गेंदबाजों का दिख सकता दबदबा
तीसरे टेस्ट मैच के पहले 2 दिन के खेल के दौरान ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से इसका सीधा फायदा तेज गेंदबाजों को मिलेगा, जिससे जो भी टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले गेंदबाजी का फैसला लेना थोड़ा आसान काम रहने वाला है। हालांकि दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का अभी तक इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भी इसी तरह का दबदबा देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। इस मुकाबले का परिणाम WTC फाइनल के लिए किसी टीम की आगे की राह आसान होगी ये जरूर तय कर देगा।
ये भी पढ़ें
टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे T20 में मचा रहे गदर, अब खेली एक और तूफानी पारी
IND vs AUS: भारत को मिला 'दुश्मन' का साथ, अपनी ही टीम की कलई खोलने में लगा ये ऑस्ट्रेलियाई