IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों की शर्मनाक हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्क्वॉड में बदलाव की खबर सामने आई है। नागपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स के आगे घुटने टेकने के बाद कंगारू टीम ने अपनी टीम में भी एक बाएं हाथ के स्पिनर को बुलाया है। उन्होंने दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पूर्व मिचेल स्वैप्सन की जगह एक अन्य बाएं हाथ के स्पिनर को टीम में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं अक्षर पटेल को भी एक सफलता मिली थी।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में एश्टन एगर बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर शामिल थे लेकिन उन्हें नागपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 में नहीं चुना गया। अब उनका साथ देने के लिए टीम ने स्वेप्सन की जगह मैट कहनमैन (Matt Kuhnemann) को टीम में शामिल कर लिया गया है। मैट जल्द ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे और दिल्ली टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। श्रीलंका सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। संभवत: भारत में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। इससे पहले उन्होंने 4 वनडे खेलते हुए कंगारू टीम के खिलाफ 6 विकेट लिए हैं। जानकारी के मुताबिक नागपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने के बाद स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे।
इन खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद
ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट में अपने बाएं हाथ के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क, दाएं हाथ के पेसर जोश हेजलवुड और स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के बिना उतरी थी। वहीं ट्रेविस हेड को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी। ऐसे में दिल्ली टेस्ट में एक नई ऑस्ट्रेलियाई टीम सामने आ सकती है। इसके अलावा एश्टन एगर या कहनमैन में से किसे मौका मिलता है यह देखने वाली बात होगी। टॉड मर्फी ने नागपुर में अपने डेब्यू के दौरान 7 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है। अब दिल्ली में नजरें होंगी अनुभवी नाथन लायन के ऊपर जो नागपुर टेस्ट में एक विकेट ही अपने नाम कर पाए थे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का सक्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कहनमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।