Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भरोसा, ऐसे बन सकते हैं जीत का कारण

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भरोसा, ऐसे बन सकते हैं जीत का कारण

IND vs AUS: भारतीय टीम के खिलाड़ी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: November 18, 2024 9:25 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार भी टीम इंडिया से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। हालांकि टीम इंडिया हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारकर आ रही है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो उन्हें काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी।

भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जो इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत को संभाव बना सकते हैं। उसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज माइकल क्लार्क ने इन दोनों प्लेयर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो इन दोनों बल्लेबाजों को रन बनाना होगा।

क्या बोले माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली के रिकॉर्ड्स की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। मुझे लगता है कि यहां पर उनका रिकॉर्ड भारत से भी बेहतर है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने छह शतक लगाए हैं। क्लार्क ने अपने बयान में आगे कहा कि अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने होंगे और ऋषभ पंत को भी अच्छा करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया शानदार है कोहली के रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए काफी जरूरी हैं। उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में काफी शानदार रहा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कुल 25 टेस्ट मैचों में 2042 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम 8 शतक है। उनके आंकड़ों से यह तो साफ है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें

SL vs NZ: श्रीलंकाई टीम का दमदार खेल जारी, अब न्यूजीलैंड को हराया

AUS vs PAK: तीसरे टी20 में ऐसी होगी होबार्ट की पिच, क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा पाकिस्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement