Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले अच्छी खबर नहीं, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले अच्छी खबर नहीं, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया का 6 दिसंबर से एडिलेड टेस्ट में आमना-सामना होगा। इस मैच से पहले स्टार खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 03, 2024 15:49 IST, Updated : Dec 03, 2024 15:49 IST
Steve Smith- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्टीव स्मिथ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा जिसमें लाल की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा। दोनों ही टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला होगा जिसका आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के बल्लेबाज नेट्स में काफी वक्त बिता रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस को निराश करने वाली खबर आई है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए हैं। स्मिथ को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई।  मार्नस लाबुशेन के थ्रोडाउन से स्मिथ का दाहिना हाथ चोटिल हो गया और तुरंत फिजियो को बुलाया गया।फिजियो ने चोट का जायजा लिया और फिर स्मिथ प्रैक्टिस बीच में ही छोड़कर चले गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक स्मिथ की चोट लेकर को बयान नहीं दिया गया है।

इससे पहले दिन में मार्नश लाबुशेन को भी चोट लगने की खबर आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लाबुशेन चोट लगने के बाद जमीन पर बैठे नजर आए। हालांकि, कुछ देर बाद वह फिर से प्रैक्टिस में बिजी हो गए। ऑस्ट्रेलिया पहले से ही चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही है। हाल ही में टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए और अब प्रैक्टिस के दौरान स्मिथ और लाबुशेन की चोट ऑस्ट्रेलिया को बड़ी टेंशन में डाल सकती है।

एडिलेड में होगी जबरदस्त टक्कर

मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम पर्थ में पहला टेस्ट 295 रन से हारने के बाद पहले से ही काफी दबाव में है। ऐसे में कंगारू टीम की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी करने पर टिकी हैं। दूसरी तरफ, भारतीय टीम की कोशिश सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि डे-नाइट टेस्ट मैच में कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। भारतीय टीम लंबे अंतरात के बाद गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया ने 4 में से 3 डे-नाइट टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम को एकमात्र हार एडिलेड में ही साल 2020 में झेलनी पड़ी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement