Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, BCCI यह कदम उठाने पर हुआ मजबूर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, BCCI यह कदम उठाने पर हुआ मजबूर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमें एडिलेड में जमकर पसीना बहा रही हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 04, 2024 20:49 IST, Updated : Dec 04, 2024 20:49 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुलाबी गेंद से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें एडिलेड में जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। इस दौरान दर्शक भी दोनों टीमों के प्रैक्टिस का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। दरअसल, 3 नवंबर को प्रैक्टिस सेशन फैंस के लिए खोल दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे बीसीसीआई को कड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

दरअसल, एडिलेड में प्रैक्टिस करने की जगह दर्शकदीर्घा के बहुत करीब है। ऐसे में जब हजारों की तादाद में फैंस भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए पहुंचे तो माहौल खराब हो गया। यही वजह है कि बीसीसीआई ने अब बड़ा फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में अब भारत के प्रैक्टिस सेशन में फैंस को अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई। 

फैंस ने की अभद्र टिप्पणी 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई’ से कहा कि यह पूरी तरह से अराजकता थी। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के सेशन के दौरान लगभग 3000 लोग मौजूद थे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे फैंस आएंगे। उन्होंने कहा कि सिडनी में (पांचवें टेस्ट से पहले) एक और फैंस दिवस था, जिसे रद्द कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ी यहां की गई असभ्य और असंवेदनशील टिप्पणियों से बहुत आहत थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि प्रशंसकों ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया। कुछ प्रशंसकों ने टीम के खिलाड़ी की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की। 

खिलाड़ियों को उठानी पड़ी परेशानी

बहुत सारे लोगों की वजह से विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में काफी परेशानी हुई। कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे और बल्लेबाज के खेलने के समय जोर-जोर से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक फैन लगातार एक खिलाड़ी से गुजराती में ‘हाय (अभिवादन)’ कहने का आग्रह कर रहा था। एक फैन खिलाड़ी विशेष के शरीर को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। 

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें:

U19 Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, जानें शेड्यूल

पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH का धाकड़ बल्लेबाज बना कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement