India vs Australia 5th Test Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट मैच। यानी लंबी सीरीज का आखिरी मुकाबला। अब इस मैच के शुरू होने में भी ज्यादा वक्त नहीं है। 30 दिसंबर को ही चौथा टेस्ट खत्म हुआ है और 3 जनवरी से अगला मुकाबला शुरू हो जाएगा, जो सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। जिसे शर्मनाक से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। यही कारण है कि टीम इंडिया अब सीरीज में पीछे भी हो गई है और लंबे अर्से बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से जाने का खतरा मंडराने लगा है। लेकिन सवाल ये है कि इतने घटिया खेल के बाद क्या कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेंगे, या फिर हारी हुई टीम को ही फिर से मैदान में उतार देंगे।
शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर की हुई थी पिछले मैच में एंट्री
सीरीज के चौथे मुकाबले में बड़ा फैसला ये लिया गया कि शुभमन गिल को बाहर बिठाया गया और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री कराई गई। अभी तक अगर आपने सीरीज के सारे मैच फॉलो किए हों तो आपको पता होगा कि टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी ही रही है। गेंदबाजों ने तो अपना काम करके दिया है। अब बॉलर अगर मौका बनाएं और कैच छोड़ दिया जाए तो इसमें कोई क्या ही करेगा। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम एक बल्लेबाज कम के साथ मैदान में उतरी। माना कि सुंदर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन क्या वे शुभमन गिल से बेहतर बल्लेबाज है, ये सवाल पूछा जाना चाहिए। ऐसे वक्त में जब भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, वहां भी मोहम्मद सिराज ऐसे गेंदबाज रहे, जो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।
मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से जाना पड़ सकता है बाहर
ज्यादा पीछे ना जाते हुए अगर चौथे ही मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने मैच की पहली पारी में 23 ओवर में 122 रन खर्च कर दिए और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। वे इस पारी में भारतीय टीम के सबसे ज्यादा खर्चीले गेंदबाज रहे। दूसरी पारी में उन्होंने जरूर तीन विकेट अपने नाम किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना दबदबा बना चुकी थी। वहीं जब मैच ड्रॉ कराने की बारी आई तो वे वहां भी कुछ नहीं कर पाए। ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद सिराज को इस सीरीज के आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
प्रसिद्ध कृष्णा को दिया जा सकता है आखिरी मुकाबले में मौका
अब सवाल ये है कि अगर मोहम्मद सिराज बाहर होंगे तो उनकी जगह किसी एंट्री होने की संभावना है। तो सबसे प्रबल दावेदार प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जो लगातार टीम के साथ बने हुए हैं और अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है। हो सकता है कि आखिरी टेस्ट में उन्हें मौका मिले और सिडनी के ग्राउंड पर वे कुछ कमाल कर जाएं। टीम मैनजमेंट को ये भी तय करना होगा कि वे दो स्पिनर्स के साथ ही उतरना चाहेगी, या फिर एक ही स्पिनर काफी होगा। अगर दो स्पिनर्स चाहिए तो फिर टीम में और कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन अगर एक ही स्पिनर खेला तो हो सकता है कि शुभमन गिल की वापसी हो जाए। लेकिन आखिरी फैसला क्या हुआ है, इसका खुलासा 3 जनवरी को सुबह साढ़े चार बजे होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए बीच मैदान पर आएंगे।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: कब और सुबह कितने बजे शुरू होगा पांचवां टेस्ट, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो पछताना पड़ेगा
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ कैसा हो सकता है भारत का स्क्वाड, कौन बनेगा टीम का कप्तान