Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS 5th Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज किया अपने नाम

IND vs AUS 5th Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज किया अपने नाम

IND vs AUS 5th Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 05, 2025 4:45 IST, Updated : Jan 05, 2025 9:01 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया...
Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

IND vs AUS 5th Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के 5वें मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता। उन्होंने टीम इंडिया को इस मुकाबले के तीसरे दिन 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी 3-1 से जीत ली है। 

India vs Australia Scorecard

Latest Cricket News

IND vs AUS 5th Test Day 3 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 9:00 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

    162 रन के टारगेट का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए विनिंग रन ब्यू वेबस्ट ने मारे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से जीत ली है।

  • 8:48 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पारी के 26वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए इस मैच में 162 रन का टारगेट मिला है। उन्होंने अभी तक 4 विकेट खोए हैं।

  • 8:40 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में जीत के काफी करीब नजर आ रही है। उनकी टीम को अब सिर्फ 18 रनों की जरूरत है। वहीं उनके हाथों में 6 विकेट बचे हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्ट बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:04 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पहला सेशन खत्म

    पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 13 ओवर में तीन विकेट खोकर 71 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए यहां से सिर्फ 91 रनों की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया को 7 विकेट चाहिए।

  • 6:51 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    स्मिथ का विकेट

    स्टीव स्मिथ इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 58 रन पर अपना तीसरा विकेट खोया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ को आउट किया।

  • 6:36 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे

    मार्नश लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया। लाबुशेन ने इस मैच में सिर्फ 6 रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/2

  • 6:15 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सैम कोंस्टास के रूप में अपना पहला विकेट खोया है। सैम कोंस्टास ने इस मुकाबले में 22 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39/1

  • 6:05 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले की रनचेज में काफी तेज शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 ओवर में 26 रन बना लिए हैं। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ओपन कर रहे हैं।

  • 5:45 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया को मिला 162 रनों का टारगेट

    ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने 5वें टेस्ट मैच में सिर्फ 162 रनों का टारगेट दिया है। हालांकि पिच की स्थिति को देखते हुए यह लग रहा है कि यह टारगेट ऑस्ट्रेलिया के लिए चेज करना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने इस पारी में 6 विकेट झटके हैं।

  • 5:35 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सुंदर 12 रन बनाकर आउट

    टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत ने अपना 8वां विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में खोया है। टीम इंडिया का स्कोर 156 रन है। सुंदर ने इस मुकाबले में 12 रनों की पारी खेली।

  • 5:21 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बुमराह पर बड़ा अपडेट

    टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पीठ में हुए दर्द के कारण वह मैच के बीच ही स्कैन के लिए गए थे। हालांकि वह कुछ देर के बाद वापस भी लौट गए, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने वॉर्मअप के दौरान गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह झटका हो सकता है।

  • 5:19 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 150 रन पूरे

    टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो चुके हैं। भारत ने इस दौरान 7 विकेट खोए हैं। भारतीय टीम की लीड अब 154 रनों की हो गई है। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 5:12 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तीसरे दिन का खेल शुरू

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 145 रनों की लीड हासिल की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement