IND vs AUS 5th T20I Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। वहीं, तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। लेकिन टीम इंडिया ने चौथे मैच में वापसी करते हुए मुकाबला अपना नाम किया। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी।
कब और कहां खेला जाएगा आखिरी टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच बेंगलुरु शहर में खेला जाएगा। दोनों टीमें शहीद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच 3 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यहां छोटी बाउंड्री है और विकेट भी फ्लैट ही होता है ऐसे में फैंस को एक और हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। सीरीज का चौथा मैच छोड़ दे तो इस बार सभी मुकाबलों में बड़े टोटल देखने को मिले हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। यहां पर औसत स्कोर 139 रन रहता है। वहीं, इन 8 मैचों में सिर्फ 2 बार ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और 5 मैच चेज करने वाली टीम के नाम रहे हैं। ऐसे में यहां टॉस का भी अहम रोल रहने वाला है।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपर चाहर।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।
ये भी पढ़ें
WPL 2024 की ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ियों को मिली जगह, सिर्फ 30 की चमकेगी किस्मत
बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को पहली बार अपने घर पर टेस्ट में हराया