India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इससे भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। अब WTC के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को चौथा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को चांस मिला था। वह बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में विफल साबित हुए थे, लेकिन चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में जगह पक्की करने का एक और मौका मिल सकता है। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकते हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का उतरना तय लग रहा है। पुजारा ने इंदौर टेस्ट में 59 रनों की पारी खेली थी। वह एक बार क्रीज पर जम गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर चार पर उतर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। वह शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। वहीं, तीसरे टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि स्पिन ट्रैक पर आपको अय्यर के जैसी बल्लेबाजी की जरूरत है। इससे लगता है कि उनका चौथे टेस्ट में खेलना पक्का लग रहा है। उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 26 रन बनाए थे।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीनों ही टेस्ट मैचों में फ्लॉप साबित हुए। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है।
इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी भारतीय स्पिन तिकड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना तय लग रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टीम में उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।