Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS 4th Test Day 5: भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता मुकाबला

IND vs AUS 4th Test Day 5: भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता मुकाबला

IND vs AUS 4th Test Day 5: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 184 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 340 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह अपनी दूसरी पारी में 155 के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 30, 2024 3:30 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:01 IST
भारत बनाम...
Image Source : INDIA TV भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: बॉक्सिंग-डे टेस्ट 5वां दिन हाइलाइट्स।

IND vs AUS 4th Test Day 5: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 184 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया को चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला था जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 155 के स्कोर पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से इस पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 84 रन देखने को मिले, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 जबकि नाथन लियोन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी तक अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन का स्कोर

 

Latest Cricket News

IND vs AUS 4th Test Day 5 Live Score

Auto Refresh
Refresh
  • 12:00 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मुकाबले को किया अपने नाम

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 184 रनों से मात देने के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया को इस मुकाबले की चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह सिर्फ 155 रन बनाकर सिमट गई। कंगारू टीम की तरफ से गेंदबाजी में उनके कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बैलैंड 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

  • 11:50 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया को लगा 9वां झटका

    भारतीय टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 9वां झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक विकेट और लेना है।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने गंवाया 8वां विकेट

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 150 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट आकाश दीप के रूप में गंवा दिया है। अभी टीम इंडिया को इस मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए 15 ओवर्स और बल्लेबाजी करनी होगी।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया को हार टालने के लिए अभी खेलने हैं 18 ओवर

    भारतीय टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में अपनी हार को टालने के लिए और इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करने के लिए अभी 18 ओवर्स का और सामना करना है। भारतीय टीम ने अब तक 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 74 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए हैं। अभी वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यशस्वी जायसवाल 84 रन बनाकर हुए आउट

    भारतीय टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 7वां झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है जो 84 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पैट कमिंस का शिकार बने। अभी टीम इंडिया को ये मैच ड्रॉ कराने के लिए 21 ओवर्स और खेलने हैं।

  • 11:03 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    जायसवाल-सुंदर कर रहे संभलकर बल्लेबाजी

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अब ड्रॉ के लिए खेल रही है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर संभलकर कर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम को इस मैच में 340 रनों का टारगेट मिला था जिसमें उन्होंने 70 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं। 

  • 10:34 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    नाथन लियोन ने नीतीश रेड्डी को दिखाया पवेलियन का रास्ता

    भारतीय टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की चौथी पारी में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 130 के स्कोर पर छठा झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने हैं। अब बल्लेबाजी करने वाशिंगटन सुंदर उतरे हैं।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    रवींद्र जडेजा को बोलैंड ने दिखाया पवेलियन का रास्ता

    भारतीय टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 127 के स्कोर पर 5वां झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा है जो स्कॉट बोलैंड का 2 के निजी स्कोर पर शिकार बने हैं। अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए बल्लेबाजी करने नीतीश रेड्डी उतरे हैं।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 61 ओवर्स में 126 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 61 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 73 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 214 रन और बनाने हैं।

  • 10:14 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम को लगा चौथा झटका

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 121 के स्कोर पर चौथा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है जो एकबार फिर से खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। पंत को हेड ने 30 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए बल्लेबाजी करने रवींद्र जडेजा उतरे हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 219 रन और बनाने है।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 57 ओवर्स में बनाए 119 रन

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 57 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 68 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 221 रन और चाहिए।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट के 5वें दिन के आखिरी सेशन के खेल की हुई शुरुआत

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन के आखिरी सेशन के खेल की शुरुआत हो गई है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है, जिसमें उसे आखिरी सेशन में 228 रन और बनाने हैं।

  • 9:43 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    5वें दिन के दूसरे सेशन का खेल हुआ खत्म

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें दिन के दूसरे सेशन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल 63 तो वहीं ऋषभ पंत 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारतीय टीम को अब आखिरी सेशन में जीत हासिल करने के लिए 38 ओवर्स में 228 रन और बनाने हैं।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 112 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की चौथी पारी में 53 ओवर्स खेलने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 63 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 340 रनों का टारगेट मिला है, जिसमें अभी उसे जीत के लिए 228 रन और बनाने हैं।

  • 9:30 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 51 ओवर्स में 106 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 51 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं, जिसमें अब उसे बाकी बचे 41 ओवर्स में जीत हासिल करने के लिए 234 रन और बनाने हैं। जायसवाल 63 और पंत 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:21 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 100 रनों का आंकड़ा किया पार

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 49 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 60 और ऋषभ पंत 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब टीम इंडिया को बचे 43 ओवर्स में जीत के लिए 238 रन और बनाने हैं।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 95 रन

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 57 तो वहीं ऋषभ पंत 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी जीत हासिल करने के लिए 46 ओवर्स में 246 रन और बनाने हैं।

  • 8:57 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया को अब जीत के लिए चाहिए 248 रन

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 40 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को अब आज के दिन के खेल के बचे 50 ओवर्स में जीत हासिल करने के लिए 248 रन और बनाने हैं।

  • 8:47 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया पचासा

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 40 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 52 जबकि ऋषभ पंत 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी जीत हासिल करने के लिए 254 रन और बनाने हैं।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने 37 ओवर्स में बनाए 77 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 37 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। जायसवाल 44 तो वहीं पंत 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी जीत हासिल करने के लिए 263 रन और बनाने हैं।

  • 8:19 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 65 रन

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 34 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 275 रन और बनाने हैं।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 32 ओवर्स में 56 रन

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 32 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अभी भी 283 रन और बनाने हैं। यशस्वी जायसवाल 35 और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:57 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 30 ओवर्स में बनाए 50 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 30 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं, यशस्वी जायसवाल 27 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 290 रन और बनाने हैं।

  • 7:41 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लंच के बाद दूसरे सेशन के खेल की हुई शुरुआत

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन लंच के बाद दूसरे सेशन के खेल की शुरुआत हो गई है, जिसमें विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे हैं। टीम इंडिया को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करने के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है।

  • 7:02 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    विराट कोहली 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पांचवें दिन लंच से ठीक पहले 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 33 के स्कोर पर तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा है जो सिर्फ 5 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। लंच के समय यशस्वी जायसवाल 14 रन बनाकर नाबाद थे, टीम इंडिया को अभी भी जीत के लिए 307 रन और बनाने हैं।

  • 6:55 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 31 रन

    टीम इंडिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 25 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 13 तो वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 310 रन और बनाने हैं।

  • 6:43 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 30 रन

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 22 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं, जिसमें अभी भी उसे जीत हासिल करने के लिए 310 रन और बनाने हैं। यशस्वी जायसवाल 13 और विराट कोहली 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 6:19 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    केएल राहुल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 25 के स्कोर पर दूसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले 5 गेंदों का सामना करने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अब यशस्वी का साथ देने बल्लेबाजी करने विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं।

  • 6:15 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 25 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है जिनको पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अब यशस्वी जायसवाल का साथ देने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल उतरे हैं। भारतीय टीम को अभी भी जीत हासिल करने के लिए 315 रन और बनाने हैं।

  • 6:04 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    15 ओवर्स में भारतीय टीम का स्कोर 22 रन

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 15 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 10 और रोहित शर्मा 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 5:52 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 20 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 9 जबकि रोहित शर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 320 रन और बनाने हैं।

  • 5:40 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 16 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं, जिसमें रोहित शर्मा 4 और यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को अब जीत हासिल करने के लिए 324 रन और बनाने हैं।

  • 5:29 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम का स्कोर 12 रन

    भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 8 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 5:20 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर्स में 6 रन

    भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 340 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल जहां 6 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपना खाता नहीं खोला है।

  • 5:17 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    रोहित और यशस्वी बल्लेबाजी करने उतरे

    बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को चौथी पारी में 340 रनों का टारगेट मिला है, जिसको यदि टीम इंडिया हासिल करती है तो मेलबर्न के मैदान पर नया इतिहास रचा जाएगा क्योंकि यहां पर टेस्ट मैच में चौथी पारी में सबसे रनो का टारगेट 332 रनों का हासिल किया गया है। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर आए हैं।

  • 5:16 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा

    जसप्रीत बुमराह का बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पहली पारी में जहां उन्होंने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में वह पंजा खोलने में कामयाब रहे। बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

  • 5:15 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमटी

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन 234 रनों के स्कोर पर सिमट गई है, जिसमें नाथन लियोन को जसप्रीत बुमराह ने 41 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। टीम इंडिया को इस मुकाबले में कंगारू टीम ने 340 रनों का टारगेट दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement