India vs Australia 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। चौथे मैच के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभी तक एक भी T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल गया है। यह पहली बार है कि यहां टी20 मैच आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है यहां की पिच?
रायपुर में खेला गया है सिर्फ एक ODI मैच
रायपुर के मैदान पर अभी तक सिर्फ एक ODI मैच खेल गया है। उस मैच में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने आसानी से 2 विकेट टारगेट हासिल किया। इस मैदान पर आईपीएल और चैंपियंस टी20 लीग के कई मैच हो चुके हैं।
ऐसी हो सकती है पिच
रायपुर के मैदान पर 6 आईपीएल मैच और 8 चैंपियंस टी20 लीग के मैच हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हों। इसी वजह से पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद है। दूसरी पारी में यह पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलती है। लेकिन चेज करने वाली टीम को थोड़ी आसानी हो सकती है, क्योंकि बाद में ओस के समय गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से टॉस का रोल अहम हो जाता है।
श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चौथे टी20 मैच से टीम इंडिया में वापसी करेंगे। उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में खराब फॉर्म से जूझ रहे तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
यह भी पढ़ें:
संजू सैमसन को मिला था CSK का कप्तान बनने का ऑफर? रविचंद्रन अश्विन ने बता दी सच्चाई
सूर्यकुमार यादव कर देंगे ग्लेन मैक्सवेल को पीछे, बस चौथे T20 मैच में करना होगा ये काम