Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: मैक्सवेल ने टीम इंडिया के मुंह से छीनी जीत, 5 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच

IND vs AUS: मैक्सवेल ने टीम इंडिया के मुंह से छीनी जीत, 5 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच

IND vs AUS 3rd T20I Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 28, 2023 17:24 IST, Updated : Nov 28, 2023 22:48 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 3rd T20I Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। हालांकि टीम इंडिया इस सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है। 

मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Cricket News

Ind vs Aus 3rd t20I

Auto Refresh
Refresh
  • 10:47 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 223 रनों का टारगेट चेज करके तीसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो रहे। ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं।

  • 10:02 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली 5वीं सफलता

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका भी दे दिया है। रवि बिश्नोई ने टिम डेविड का विकेट हासिल किया है।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 128 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

  • 9:54 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल 33 रन और मार्कस स्टोइनिस 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 68 रन पर अपना तीसरी विकेट गंवा दिया है। जोश इंगलिस 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता

    टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दूसरा बल्लेबाज भी आउट कर दिया है। ट्रैविस हेड 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर के बाद 67 रन बनाए हैं। 

  • 9:15 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। अर्शदीप सिंह ने आरोन हार्डी का विकेट हासिल किया है। 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड 26 रन और आरोन हार्डी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 9:02 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज शुरुआत

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की है। पहले 2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड और आरोन हार्डी क्रीज पर हैं।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया ने बनाए 222 रन

    टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में भी 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड 123 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 39 रन बनाए। तिलक वर्मा भी 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा शतक

    ऋतुराज गायकवाड ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने शतक जड़ने के लिए 52 गेंदों का सामना किया।

  • 8:30 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    शतक के करीब पहुंचे ऋतुराज

    18 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 95 रन और तिलक वर्मा 21 बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:20 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    16 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 66 रन और तिलक वर्मा 19 बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:13 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गायकवाड ने जड़ा अर्धशतक

    ऋतुराज गायकवाड ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा है। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    12 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, उनका साथ देने के लिए क्रीज पर तिलक वर्मा आए हैं। 

  • 7:55 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

    टीम इंडिया ने 81 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 7:52 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    10 ओवर का खेल पूरा

    टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। शुरुआती झटकों के बाद ऋतुराज गायकवाड और सूर्यकुमार यादव ने टीम की वापसी करवाई है। ऋतुराज गायकवाड 21 रन और सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    ऋतुराज-सूर्या क्रीज पर

    ऋतुराज गायकवाड 13 रन और सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 7:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    8 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं।

  • 7:28 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    टीम इंडिया ने 5 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड और सूर्यकुमार यादव फिलहाल क्रीज पर हैं। 

  • 7:27 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सूर्या आए क्रीज पर

    24 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

  • 7:17 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया ने गंवाया दूसरा विकेट

    टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है। ईशान किशन बिना खाता खोले हो गए हैं। टीम इंडिया को शुरुआती दो झटके 24 रन के स्कोर पर ही लग गए हैं। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। यशस्वी जयसवाल 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 

  • 7:08 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

    टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में 14 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल-ऋतुराज गायकवाड दोनों ओपनर्स ने पहले ओवर में 1-1 चौका जड़ा है।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11

    ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रिसिध कृष्णा।

  • 6:35 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता टॉस

    टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करेगी।

  • 6:07 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    टनल से बाहर निकले सीएम पुष्कर सिंह धामी

    उत्तरकाशी की दुर्घटनाग्रस्त टनल ने लगभग 3 घंटे अंदर रहने के बाद राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी बाहर निकल आये हैं। 

  • 5:29 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टीम इंडिया ने 44 रनों से जीता दूसरा मैच

    टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच 44 रनों से जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी। 

  • 5:29 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    भारत ने 2 विकेट से जीता पहला मैच

    सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया था।

  • 5:28 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

    मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

  • 5:27 PM (IST) Posted by Mohid Khan

    गुवाहाटी में तीसरा टी20 मैच

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement