ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया इतिहास रचने की तैयारी में जुटी है। पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 295 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और अब उसकी नजरें एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट पर लगी हैं। एडिलेड टेस्ट का 6 दिसंबर से आगाज होगा जिसमें टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने की होगी। टीम इंडिया ने पिछली बार जब यहां साल 2020 में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था तो पूरी टीम महज 36 रनों पर ढेर पर हो गई थी और 8 विकेट से मैच हार गई थी। हालांकि तब से अब तक काफी समय बीत चुका है और अब टीम इंडिया इस शर्मनाक हार को भुलाकर जीत से नया आगाज करना चाहेगी।
विराट कोहली रचेंगे इतिहास
एडिलेड में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी जो एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ये शतक जड़ा था। अब उनके पास डे-नाइट टेस्ट मैच में एक और शानदार शतक जड़ने का सुनहरा मौका होगा। विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह कई बड़े कीर्तिमान चकनाचूर करने के साथ-साथ विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।
दरअसल, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित मैदान पर 610 रन बनाए हैं। उनके ठीक पीछे सर विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट में 552 रन बनाए हैं। एडिलेड में 509 टेस्ट रन के साथ विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।
अगर कोहली दूसरे टेस्ट में 44 रन बनाते हैं, तो वह विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़कर इस खास क्लब में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। अगर वह 58 रन और बना लेते हैं, तो वह लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यानी कोहली अगले टेस्ट में शतक जड़ते ही एक झटके में विवियन रिचर्ड्स और लारा को पछाड़ देंगे।
एडिलेड ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- ब्रायन लारा - 610 रन
- सर विवियन रिचर्ड्स - 552 रन
- विराट कोहली - 509 रन
- वैली हैमंड - 482 रन
- लियोनार्ड हटन - 456 रन
विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। कोहली, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में 277 रन बना हैं, को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 23 रनों की दरकार है।
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (डे-नाइट टेस्ट)
- विराट कोहली - 277 रन
- रोहित शर्मा - 173 रन
- श्रेयस अय्यर - 155 रन
यह भी पढ़ें:
U19 Asia Cup: सेमीफाइनल की चारों टीमें हो गईं तय, भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, जानें शेड्यूल
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, SRH का धाकड़ बल्लेबाज बना कप्तान