IND vs AUS 2nd T20I Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 26 नवंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दूसरे टी20 मैच का मजा हो सकता है किरकिरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना करीब 55 प्रतिशत है। वहीं, उच्चतम तापमान 32 डिग्री रहेगा और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दरअसल, पिछले कई दिनों से तिरुवनंतपुरम में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। अगर रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहता है तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।
भारत ने 2 विकेट से जीता पहला मैच
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया था। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे। ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं, वहीं, सूर्या 42 गेंदों में 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने वापसी का ठोका दावा, 10 ओवर में झटक दिए इतने विकेट
10 दिसंबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, BCCI ने किया टीम का ऐलान