IND vs AUS 2nd T20I Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्नम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी। लेकिन पहले मैच में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे मैच में प्लेइंग में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाज कीफी महंगे साबित हुए थे। पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41 रन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 50 रन दिए थे। ऐसे में कप्तान सूर्या दूसरे वनडे में तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दे सकते हैं। आवेश खान किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।
वॉशिंगटन सुंदर को भी मिल सकती है जगह
पहले टी20 में रवि बिश्नोई की काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए थे। ऐसे में उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को बी आजमाया जा सकता है। वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:
ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर और कप्तान), सीन एबॉट, नाथन ऐलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS दूसरे टी20 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर! मैच का मजा हो सकता है किरकिरा
IPL 2024 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, SRH के मयंक के लिए इस खिलाड़ी को किया ट्रेड!