IND vs AUS 2nd T20I Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। सीरीज का पहला मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा और टीम ने 2 विकेट से बाजी मारी। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर रहने वाली है। बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है।
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में खेला जाएगा। दोनों टीमें तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच 26 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
फ्री में कैसे देखें ये मैच?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज को स्पोर्ट्स-18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं, जो बिल्कुल फ्री है।
ऐसा रहा टी20 सीरीज का पहला मैच
सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। टारगेट बड़ा था लेकिन टीम इंडिया ने इसे 1 गेंद रहते हासिल कर लिया। ये टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज था। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे। ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं, वहीं, सूर्या 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।
श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें
बाबर आजम के सामने हुई नोटों की बारिश, देखने वाले रह गए दंग, जमकर वायरल हो रहा Video
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 के वर्ल्ड कप में खेलेंगे? जानें फैंस की राय