Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित करवाएंगे इस खिलाड़ी की एंट्री! अचानक सामने आई ये बड़ी वजह

IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित करवाएंगे इस खिलाड़ी की एंट्री! अचानक सामने आई ये बड़ी वजह

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक स्टार खिलाड़ी एंट्री करवा सकते हैं।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 19, 2023 8:06 IST, Updated : Mar 19, 2023 8:23 IST
Rohit Sharma
Image Source : BCCI TWITTER Rohit Sharma

India vs Australia 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता और इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के वाईजैक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। भारत ने रोहित की कप्तानी में इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीती हैं। ऐसे में दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा। 

बारिश की है संभावना 

विशाखाट्टनम के वाईजैक मैदान पर एक्यू वेदर के मुताबिक 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है और तेज हवाएं चलन सकती हैं। इसी वजह से पिच को कवर किया गया है। वहीं, मैच से पहले भी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई है। विशाखापट्टनम की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और ओस गिरने की वजह से ही पिच फास्ट बॉलर्स की मददगार हो सकती है। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक की एंट्री करवा सकते हैं। 

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका 

शार्दुल ठाकुर पहले मैच में अपने खेल से प्रभावित करने में विफल साबित हुए थे। उन्होंने दो ओवर में 12 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं, बल्लेबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला। जबकि दूसरी तरफ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट चटकाए। विशाखापट्टनम के वाईजैक मैदान की पिच को देखते हुए भारत को मिडिल ओवर्स में एक एक्स फैक्टर की तलाश होगी, जो उमरान मलिक पूरी कर सकते हैं। 

भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन 

स्पीड उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है। मलिक की रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को काफी परेशानी हो सकती है। उन्होंने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 8 वनडे मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 8 टी20 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement