Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने कमबैक के बाद दिया बड़ा बयान, इंजरी पर कही ये बात

IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने कमबैक के बाद दिया बड़ा बयान, इंजरी पर कही ये बात

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Sep 25, 2023 12:15 IST, Updated : Sep 25, 2023 12:15 IST
Shreyas Iyer
Image Source : GETTY श्रेयस अय्यर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों को जीत के कारण टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों के शतक के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने विशाल सा लक्ष्य रखा। श्रेयस अय्यर का शतक उनके और टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी था। अय्यर पिछले कुछ समय से इंजरी के कारण काफी परेशान थे। अब उन्होंने शतक लगाने के बाद बड़ा बयान दिया है।

अय्यर को था विश्वास 

श्रेयस अय्यर का कहना है कि यह अपनी क्षमताओं पर उनका अटूट विश्वास था जिसने उन्हें अकेलेपन के दौर से उबरने में मदद की। भारत ने एशिया कप जीता जिसमें अय्यर ने पीठ की सर्जरी के कारण छह महीने बाद वापसी की लेकिन टूर्नामेंट के बीच में पीठ में ऐंठन के कारण उन्हें दो सप्ताह के दौरान केवल एक बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच में उन्होंने नौ गेंद पर 14 रन बनाए जिससे उन्हें बहुत आत्मविश्वास मिला और वह एक और मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

क्या बोले अय्यर

आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले वनडे मैच में यह मौका आया लेकिन वह रन आउट हो गए। वर्ल्ड कप के लिए भारत के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने के लिए कॉम्पिटिशन का सामना कर रहे अय्यर ने हालांकि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दबाव के बीच शतक जड़ा। अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद कहा कि मैं मजबूती से वापसी करने के लिए बेताब था। मैं पिछले मैचों में मिली शुरुआत को अच्छी पारी में बदलने का इंतजार कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी क्षमताओं पर संदेह नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे पता था कि मैं नेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहा हूं, साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मुझे जो शुरुआत मिली थी। बस एक पारी की बात थी और मुझे पता था कि यह करीब है, शुक्र है कि मैं इसे बड़ी पारी में बदल पाया। 

अय्यर को इस बात की पूरी जानकारी थी कि उन्हें किस तरह के कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है लेकिन एशिया कप के अधिकांश मैच नहीं खेल पाने के बावजूद वह शांत रहने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह काफी उतार-चढ़ाव भरा था। ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को धन्यवाद देना चाहता हूं। उस समय अपनी क्षमताओं और मानसिकता पर विश्वास करने के लिए। मैं थोड़ा अकेला महसूस कर रहा था लेकिन मेरे फिजियो, मेरे प्रशिक्षकों, मेरे परिवार को धन्यवाद। उन्होंने मेरा समर्थन किया, उनके आसपास रहने के लिए आभारी हूं। अब अय्यर का वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलना तय माना जा रहा है।

(Inputs PTI)

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: तीसरे वनडे में बदल जाएगी टीम इंडिया, 2 खिलाड़ियों को रेस्ट!

Asian Games 2023 में भारत ने जीता पहला गोल्ड, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा; देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement