भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया था, वहीं अब सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी की तलाश में होगी। दोनों ही टीमों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदारो में से एक माना जा रहा है। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले होल्कर स्टेडियम के पिच पर एक नजर डालें।
होल्कर स्टेडियम, इंदौर पिच रिपोर्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम के पिच पर एक नजर डालें तो यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। इंदौर के इस स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण बल्लेबाज काफी आसानी से चौके और छक्के जड़ते नजर आते हैं। इस मैदान पर बल्लेबाजों ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। एक ओर जहां वीरेंद्र सहवाग ने इसी मैदान पर अपना दोहरा शतक लगाया था, वहीं रोहित शर्मा ने यहां 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। पिछली बार जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेला था, तब गिल और रोहित शर्मा ने शतक बनाए थे, जिससे भारत ने 385 रन बनाया था। ऐसे में इस मुकाबले में भी काफी रन बनने की उम्मीद नजर आ रही है।
मौसम का रोल भी काफी अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच से पहले अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इंदौर में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश के 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक हालात बने रह सकते हैं। इस मैच की शुरुआत 1 बजे टॉस के साथ होनी है। जबकि पहली गेंद दोपहर डेढ़ बजे फेंकी जाएगी। देखना होगा कि मैच समय से शुरू होगा या फिर बारिश के कारण देरी होगी। शाम 6 बजे 51 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद बारिश की संभावना 20 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में इस मैच में बारिश के खलल डालने की उम्मीद है।
वनडे सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है विलेन, जानें इंदौर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
'टीम इंडिया गंवा सकती है वर्ल्ड कप...', मोहम्मद कैफ ने अचानक क्यों कही ऐसी बात