भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। मोहाली में जहां बारिश ने एक बार खलल डाला था और मुकाबला तकरीबन आधे घंटे तक प्रभावित भी हुआ था। हालांकि, इसके बाद पूरा मैच देखने को मिला था। अब इंदौर में भी मैच से पहले एक बार फिर बारिश की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं। मौसम के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो इंदौर में बारिश विलेन बन सकती है।
क्या कहती है वेदर रिपोर्ट?
अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट पर नजर डालें तो दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश के 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक हालात बने रह सकते हैं। इस मैच की शुरुआत 1 बजे टॉस के साथ होनी है। जबकि पहली गेंद दोपहर डेढ़ बजे फेंकी जाएगी। देखना होगा कि मैच समय से शुरू होगा या फिर बारिश के कारण देरी होगी। शाम 6 बजे 51 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद बारिश की संभावना 20 प्रतिशत से भी कम है।
मोहाली में मैच के दौरान दिन में काफी उमस देखने को मिली थी। इंदौर में भी उमस खिलाड़ियों को दिन के समय परेशान कर सकती है। पूरे दिन ह्यूमिडिटी लगातार 80 प्रतिशत से ऊपर रहेगी। ऐसे में इसी उमस के कारण बारिश के भी आसार बन सकते हैं। देखना होगा कि मैच कितना हो पाता है। वैसे भारतीय टीम और उसके फैंस उम्मीद करेंगे कि मैच पूरा हो। भारतीय टीम की नजरें यहां सीरीज कब्जाने पर होंगी। साथ ही टीम का रिकॉर्ड भी इस मैदान पर अजेय है।
इंदौर में सीरीज कब्जाने पर होंगी नजरें
वहीं आपको बता दें कि इंदौर में 6 साल के बाद दोनों टीमों का वनडे में मुकाबला होगा। इससे पहले 24 सितंबर 2017 को यहां दोनों टीमें भिड़ी थीं। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। साथ ही भारत ने यहां कुल 6 वनडे खेले हैं और सभी में जीत अपने नाम की है। ऐसे में केएल राहुल की नजरें होंगी होलकर स्टेडियम में ही कंगारुओं को पस्त करके सीरीज कब्जाने के ऊपर।
यह भी पढ़ें:-
इंदौर में 6 साल बाद होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना, यह आंकड़े कंगारू टीम को कर सकते हैं परेशान
'टीम इंडिया गंवा सकती है वर्ल्ड कप...', मोहम्मद कैफ ने अचानक क्यों कही ऐसी बात