Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: पर्थ की पिच से उठा पर्दा, पिच क्यूरेटर के खुलासे से टेंशन में टीम इंडिया

IND vs AUS: पर्थ की पिच से उठा पर्दा, पिच क्यूरेटर के खुलासे से टेंशन में टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published on: November 20, 2024 13:34 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में घमासान होने जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी और फैंस के मन सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि पर्थ की पिच कैसी होगी। यहां गेंदबाजों की चांदी होगी या बल्लेबाज बाजी मारने में कामयाब होंगे। इस सवाल का जवाब अब खुद पिच क्यूरेटर ने दे दिया है। वाका के मुख्य पिच क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

तेज गेंदबाजों पर होगी नजर

पिच क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने बताया कि पर्थ में बेमौसम की बारिश से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट की पिच की तैयारी पर असर पड़ा है। यही वजह है कि उन्हें अब पिच घुमावदार दरारें बनने की उम्मीद नहीं है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि पिच से गेंदबाजों को काफी उछाल मिलने वाला है। आप्टस स्टेडियम की पिचें तेज रफ्तार और उछाल के लिए जानी जाती हैं। इस पिच पर सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण 19 नवंबर को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे रहे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिये समय नहीं मिल सका। ऐसे में मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की आशंका नहीं है।

क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति?

हाल ही में यहां पाकिस्तान और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 140 रन पर ढेर कर दिया था।  तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है। ऐसे में पिच पर तेज रफ्तार और उछाल मिलने की उम्मीद है। पिच पर घास और रफ्तार को देखते हुए टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच में सिर्फ एक स्पिनर के साथ उतरने की संभावना जताई जा रही है। अब देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज के तौर पर किन-किन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है। 

(Inputs- PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement