Highlights
- भारत 13 साल से मोहाली के पीसीए स्टेडियम में अजेय
- ऑस्ट्रेलिया ने टी20 फॉर्मेट में भारत को कभी नहीं दी यहां मात
- आखिरी बार 2019 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार 20 सितंबर से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल में यह दूसरी भिड़ंत होगी। वहीं भारतीय टीम अपना चौथा टी20 मुकाबला यहां पर खेलने उतरेगी। भारत ने पहली बार 2009 में यहां श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। 13 साल में तीन मुकाबले टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम को इस मैदान पर भारत के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल जीत की तलाश है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने यहां दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में उसे जीत मिली है और एक में भारत के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में उसे हार झेलनी पड़ी थी। इस मैदान पर टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड शानदार है। आखिरी बार टीम इंडिया ने 2019 में यहां साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। तीन साल बाद भारतीय टीम एक बार फिर अपने विजयी इतिहास को दोहराते हुए जीत की पटरी पर बने रहना चाहेगी।
मोहाली में कभी नहीं हारी टीम इंडिया!
मोहाली में भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में कभी नहीं हारी है। टीम ने यहां तीन मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है। आइए जानते हैं यहां कब-कब जीती टीम इंडिया:-
- vs श्रीलंका- भारत 6 विकेट से जीता (2009)
- vs ऑस्ट्रेलिया- भारत 6 विकेट से जीता (2016)
- vs साउथ अफ्रीका- भारत 7 विकेट से जीता (2019)
हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक 23 बार टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम का पलड़ा कंगारुओं पर भारी है। भारत ने इनमें से 13 मुकाबले जीते हैं तो कंगारू टीम सिर्फ 9 बार जीतने में सफल हुई है। एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है। भारतीय सरजमीं पर भारत ने 7 में से 4 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी भारत ने 12 में से 7 बार कंगारू टीम को हराया है। न्यूट्रल वेन्यू पर 4 में से 2-2 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं।
यह भी पढ़ें:-
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों तीन साल बाद इस खिलाड़ी को किया याद
IND vs AUS: मोहाली में विराट कोहली 'हिट' तो रोहित शर्मा रहे हैं 'फ्लॉप', जानें किसने बनाए हैं कितने रन
Sanju Samson: पाकिस्तानी दिग्गज का संजू सैमसन को लेकर बयान, कहा- BCCI ने मजबूरी में बनाया कप्तान