Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS 1st T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs AUS 1st T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND vs AUS 1st T20I Highlights: पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Sep 19, 2022 16:19 IST, Updated : Sep 20, 2022 22:44 IST
IND vs AUS 1st T20I Highlights
Image Source : INDIA TV IND vs AUS 1st T20I Highlights

IND vs AUS 1st T20I HIGHLIGHTS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज कैमेरॉन ग्रीन ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं मैथ्यू वेड ने 45 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दलाई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

IND vs AUS 1st T20I Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप से पहले विश्व चैंपियन से भिड़ेगी टीम इंडिया, मोहाली में खेला जाएगा पहला मैच

Auto Refresh
Refresh
  • 10:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

    ऑस्ट्रलिया ने भारत को पहले टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराया। सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त। 

  • 10:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को मिली पांचवी सफलता

    ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम हुई आउट। अक्षर पटेल को मिली तीसरी सफलता। ऑस्ट्रलिया का स्कोर 145/5 

  • 9:56 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

    ऑस्ट्रेलिया को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में चौथा झटका लगा। उमेश यादव ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4 

  • 9:51 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को मिली तीसरी सफलता

    ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ 35 रन बनाकर हुए आउट।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रलिया का दूसरा विकेट गिरा

    अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता। खतरनाक दिख रहे कैमेरॉन ग्रीन 61 रन पर बनाकर हुए आउट।

  • 9:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

    ऑस्ट्रेलिया ने 9.2 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत की विकेट की तलाश जारी है।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    6 ओवर हुए पूरे

    पॉवरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में बना हुआ है। 6 औवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/6 

  • 9:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को मिली पहली सफलता

    भारत को अक्षर पटेल ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने आरोन फिंच को आउट किया।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

    ऑस्ट्रेलिया ने विकेट गंवाए बिना शुरुआती 2 ओवर्स में बनाए 24 रन। फिंच और ग्रीन क्रीज पर मुस्तैद।

  • 8:47 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया को मिला 209 रनों का लक्ष्य

    भारत ने 20 ओवर में बनाए 208 रन। हार्दिक पांड्या ने आखरी 3 गेंद पर लगाए तीन छक्के। 

  • 8:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने 200 पूरे

    भारत ने 19 वें ओवर की पांचवी गेंद पर 200 रन के आंकड़े को पार लिया है।

  • 8:39 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पांड्या ने जड़ा अर्धशतक

    हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। 

  • 8:35 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को लगा छठा झटका

    भारत को 176 पर लगा छठा झटका। दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

  • 8:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 150 रन पूरे

    भारत ने 16.1 ओवर ने 5 विकेट खोकर 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। 

  • 8:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को लगा पांचवा झटका

    अक्षर पटेल 6 रन बनाकर हुए आउट। भारत का स्कोर 146/5  

  • 8:07 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सूर्यकुमार यादव हुए आउट

    भारत का चौथा विकेट गिरा। सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चुके 25 गेंदों पर खेली 46 रनों की पारी। 

  • 7:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केएल राहुल हुए आउट

    भारत को केएल राहुल के रूप में तीसरा झटका लगा है। राहुल ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 100 रन पूरे

    भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है।  

  • 7:52 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    केएल राहुल का अर्धशतक

    टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा है।

  • 7:49 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    10 ओवर हुए पूरे

    10 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए हैं। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डटे हुए हैं।

  • 7:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पॉवरप्ले हुआ खत्म

    6 ओवर के बाद भारत ने 46 रन पर 2 विकेट गंवाए हैं।

  • 7:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को लगा दूसरा झटका

    भारत का दूसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा है। भारत का स्कोर 35/2

  • 7:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को लगा पहला झटका

    भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा है। 11 रन बनाकर रोहित हुए आउट।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरा ओवर खत्म

    दूसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0 

  • 7:05 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पहला ओवर खत्म

    पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 4/0

  • 7:02 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की पारी शुरू

    भारत की पारी शुरू हो चुकी है। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 6:44 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टिम डेविड करेंगे डेब्यू

    टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

    1 एरोन फिंच (कप्तान), 2 कैमरून ग्रीन, 3 स्टीवन स्मिथ, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 जोश इंग्लिस, 6 टिम डेविड, 7 मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस, 9 नाथन एलिस, 10 एडम जम्पा, 11 जोश हेजलवुड

  • 6:41 PM (IST) Posted by Ranjeet Mishra

    टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

    1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 अक्षर पटेल, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 हर्षल पटेल, 10 उमेश यादव, 11 युजवेंद्र चहल

  • 6:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बुमराह नही खेलेंगे आज का मैच

    जसप्रीत बुमराह आज के मैच में मैदान में नहीं उतरेंगे। 

  • 6:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला।

  • 6:24 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    युवराज सिंह के नाम से बना पवेलियन

    पीसीए क्रिकेट स्टेडियम के एक स्टैंड युवराज सिंह को समर्पित किया गया है। युवराज सिंह उसका उद्घाटन करने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं। 

  • 1:47 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

    सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा। 

  • 1:45 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

  • 1:44 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच स्टार के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

    भारतीय समयानुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20I मुकाबले का टॉस शाम 6.30 बजे और मैच की पहली गेंद 7 बजे डाली जाएगी। 

     

  • 4:26 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement