IND vs AFG Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा है। टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। क्रिकेट फैंस को दिल्ली में होने वाले इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। ये मैदान अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है।
क्या दिल्ली में बल्लेबाज मचाएंगे धमाल?
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। ग्राउंड छोटा होने के कारण इस मैदान पर चौके-छक्के लगाना भी आसान होता है। ऐसे में भारत-अफगानिस्तान के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इसी मैदान पर बना है। साउथ अफ्रीका ने इसी साल 428 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मैच में 700 से ज्यादा रन बने थे।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मैच के समय दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। वहीं, बारिश की कोई संभावना नहीं है। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा और टॉस 1:30 बजे होगा।
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 29 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है और इतने ही मैच दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 13 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच रद्द रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।