Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये अपडेट

IND vs AFG: पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये अपडेट

Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह इस मैच से बाहर हो गए हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 10, 2024 17:27 IST, Updated : Jan 10, 2024 17:27 IST
virat kohli
Image Source : GETTY पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली

IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। रोहित शर्मा लंबे समय बाद टी20 में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन वह पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे। 

पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि निजी कारण के चलते विराट कोहली पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

टी20 के किंग हैं विराट कोहली 

विराट कोहली टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20I में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था। इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है। 

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में मैदान पर उतरेगी नई ओपनिंग जोड़ी, रोहित ने इस खिलाड़ी के साथ खेलने का लिया फैसला

IND vs AFG: चहल को इस खिलाड़ी की वजह से नहीं मिल रहा टीम में मौका, दिग्गज ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement