भारतीय टीम को 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। उसके बाद जून के अंत में टीम को वेस्टइंडीज रवाना होना है एक बड़े दौरे के लिए। इस दौरे पर टीम टेस्ट वनडे और टी20 खेलेगी। अभी हालांकि, इसका पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है। गुरुवार शाम यह भी जानकारी सामने आ रही थी कि भारत और अफगानिस्तान के बीच इसी दौरान होने वाली सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन अब जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी युवा ब्रिगेड को अफगानिस्तान के खिलाफ उतार सकती है।
पीटीआई/भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे से पूर्व आराम दिया जाएगा। वहीं हार्दिक पांड्या की अगुआई में सेकंड स्ट्रिंग टीम यानी युवा ब्रिगेड को अफगानिस्तान के खिलाफ उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि दो महीने तक आईपीएल खेलने के बाद अब टीम के सीनियर 15 खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होने लगे हैं। कुछ रवाना हो चुके हैं वहीं कुछ 28 मई को आईपीएल फाइनल के बाद जाएंगे। हार्दिक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ बागडोर संभाल सकते हैं।
किन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री?
अगर खाली विंडो की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान सीरीज के लिए 20 से 30 जून तक का समय नजर आ रहा है। इस दौरान बीसीसीआई या तो सिर्फ वनडे या सिर्फ टी20 कोई एक सीरीज करवा सकती है। इस दौरान टीम इंडिया में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है। वहीं कई ऐसे खिलाड़ी जो सीनियर टीम में जगह बनाने में जूझते हैं उनकी भी इस टीम में एंट्री हो सकती है। जैसे संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस टीम का अहम हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे कई नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मिरवाइस अशरफ इन दिनों भारत में ही एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के लिए मौजूद हैं। आईपीएल फाइनल के बाद एशिया कप के वेन्यू पर फैसला होगा। वहीं उसी दौरान भारत और अफगानिस्तान की इस सीरीज का भी फाइनल ब्लू प्रिंट तैयार हो सकता है। अगर भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे की बात करें तो यह 12 जुलाई से 13 अगस्त तक का हो सकता है। इस दौरान दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे के बाद टीम को आयरलैंड दौरे पर जाना है जहां एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा टीम खेलती नजर आ सकती है। इसके बाद सितंबर में एशिया कप के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम होगी।